गरियाबंद में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम। कुल्हाड़ी घाट में 92 वर्षीय बल्दीबाई ने किया ध्वजारोहण।

0

जिला मुख्यालय में डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने ली परेड की सलामी।
उपजेल में राखी की धूम।

किरीट ठक्कर
गरियाबंद। जिला मुख्यालय से लगभग 62 किलोमीटर दूर सुदूर वनांचल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी घाट में 92 वर्षीय वृद्ध महिला बल्दीबाई ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।
कुल्हाड़ी घाट : बल्दीबाई ने किया ध्वजारोहण।
बल्दीबाई, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को आज से 35 वर्ष पूर्व कंद मूल खिलाकर सुर्खियों में आई थी। लगभग 98 प्रतिशत की विशेष पिछड़ी जनजाति “कमार बहुल्य” ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी घाट 1980-90 के दशक में अत्यंत दुर्गम व पिछडा क्षेत्र हुआ करता था, तत्समय 1984 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपनी पत्नी श्रीमती सोनिया गांधी के साथ हेलीकाप्टर से कुल्हाडीघाट पहुंचे थे।
परेड की सलामी लेती डॉ लक्ष्मी ध्रुव।
जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
कलेक्टर श्याम धावड़े ।
कलेक्टर श्याम धावड़े ने सवेरे संयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। धावड़े ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
ग्राम पंचायत छिन्दोला के हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित ध्वजारोहण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि “असंगठित कामगार मजदूर, कांग्रेस” के जिला अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी ने ध्वजारोहण किया।
उपजेल गरियाबंद में रक्षा बंधन ,
वही उपजेल में स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ रक्षाबंधन की भी धूम रही, यहां सुबह से ही पहुंची अनेक बहनो ने विचाराधीन बंदियों तथा कैदी भाईयों को राखी बांधी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *