ChhattisgarhPolitics
		
	
	
अखंड भारत का सपना पूरा हुआ, — पूर्व सांसद चंदूलाल साहू

Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

 उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किया जाना देश की एकता और अखंडता में बाधक नही है। कश्मीर के सिर्फ तीन परिवारों को इस अनुच्छेद को हटाए जाने से बेहद दिक्कत हो रही है, इन तीन परिवारों ने आज तक कश्मीर को केवल लूटा है, अब इस लूट को जारी रखना उनके लिए संभव नही होगा, जिसकी वजह से वे सबसे ज्यादा उग्र विरोध कर रहे है। देशद्रोही और अलगाववादी लोग कश्मीर में लागू धारा 370 का ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे, इस धारा की वजह कश्मीर में दोहरी नागरिकता का कानून लागू था।
उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किया जाना देश की एकता और अखंडता में बाधक नही है। कश्मीर के सिर्फ तीन परिवारों को इस अनुच्छेद को हटाए जाने से बेहद दिक्कत हो रही है, इन तीन परिवारों ने आज तक कश्मीर को केवल लूटा है, अब इस लूट को जारी रखना उनके लिए संभव नही होगा, जिसकी वजह से वे सबसे ज्यादा उग्र विरोध कर रहे है। देशद्रोही और अलगाववादी लोग कश्मीर में लागू धारा 370 का ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे, इस धारा की वजह कश्मीर में दोहरी नागरिकता का कानून लागू था।You cannot copy content of this page