गरियाबंद। नगर के निकट ग्राम आमदी (म) में मंगलवार दोपहर एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नयापारा राजिम निवासी मृतक ज्ञानदास भिलेपारिया उम्र 35 वर्ष पिता बरनदास अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था, दोपहर के वक्त ज्ञानदास को पडौसी सोम भिलेपारिया उम्र 22 वर्ष ने अपने घर पर देख लिया और संदेह के चलते आग बबुला हो उठा और क्रोध में आकर कैंची से उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
कैची से मृतक की छाती पर गहरे घाव की वजह से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की मृतक को आरोपी और उसका भाई ही अस्पताल लेकर आये थे। अस्पताल से ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपी को गिरिप्तार किया। घटना के संबंध में समाचार लिखे जाने तक पुलिस पुछताछ जारी थी।