ChhattisgarhConcern
राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों काव्य तरंग ‘अनुपम’ का हुआ विमोचन।

Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

अतिथियों को पुष्पहार से सम्मानित विभिन्न जिलों से आये साहित्यकारों द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में आनन्द सिंघनपुरी द्वारा लिखित काव्य संग्रह काव्य तरंग अनुपम का लोकार्पण/विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी,राष्ट्रीय महामंत्री महेश शर्मा जी,डॉ विनय कुमार पाठक (पूर्व राजभाषा आयोग अध्यक्ष), डॉ ब्रजेश सिंह,डॉ गिरधर गुप्ता,केवल कृष्ण पाठक जी,डॉ विनोद कुमार वर्मा, राघवेंद्र दुबे जी के हाथों से किया गया।ततश्चात दस्तक कार्यकम नवम्बर में आयोजित किये जाने हैं उसके लिए नवोदित, नवांकुर साहित्यकारों का काव्यपाठ हुआ। जिसमें रायगढ़ जिले से बबिता पटेल,वसुन्धरा पटेल ‘अक्षरा’,अंकित ने काव्य पाठ किया। साथ में चन्द्रसेन मिश्रा तथा आनन्द सिंघनपुरी ने भी काव्यपाठ किया।You cannot copy content of this page