कोसीर (रायगढ़)। कोसीर थाना चौक से बटाऊपाली पहुँच मार्ग की हालत बदहाल हो गई है इस बाईपास मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय, राम स्मृति उपवन, कन्या हाई स्कूल, अटल ब्यवासियक परिसर, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, गोठान एवं बटाऊपाली इसी मार्ग से होकर हर रोज लोगों का आना जाना है।
महज 01 किलोमीटर की यह बाईपास है जो बहुत महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण इस कारण से है इसी मार्ग में जीवन से जुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहाँ हर रोज मरीजों का आना जाना है। यही नहीं सैकड़ो स्कूली बच्चे इसी मार्ग से स्कूल आते जाते हैं पिछले वर्ष से बाईपास की स्थिति बेहद बदहाल है। बाईपास मार्ग का मरम्मत और सी सी रोड निर्माण अनिवार्य है समय रहते समय रहते पहल की दरकार है। बरसात के दिनों में इस मार्ग पर लोगों को चलना समस्या और परेशानी है।