ChhattisgarhCrime
ट्यूशन जा रही छात्रा पर हमला करने वाला उसका ही क्लासमेट निकला…
स्कूल से बर्खास्त होने के बाद से छात्रा को कर दिया था परेशान,
हत्या करने अपनी स्कूटी में रखा था कुदाल…!
छात्रा की हत्या करने वाला सिरफिरा बीएसपी कर्मी का बेटा और उसी का क्लासमेट निकला…
भिलाई (दुर्ग) नगर। सिरफिरे छात्र ने इस्पात नगरी रिसाली के मैत्री कुंज में दिन दहाड़े एक ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया कि सुनकर रूह कांप जायेगी। नेवई थाना क्षेत्र स्थित मैत्रीकुंज इलाके में छात्रा पर उसी के क्लास के छात्र ने प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में घायल छात्रा को इलाज के लिए गंभीर हालत में रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घर से ट्यूशन के लिए निकली बीएसपी कर्मी अवधेश यादव की बेटी श्रृंखला यादव (17) पर जानलेवा हमला करके युवक फरार हो गया। मिट्टी परीक्षण केंद्र के पास हुई वारदात में आरोपी ने किशोरी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर गंभीर अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों के मुताबिक, घटना के बाद क्षेत्रीय महिलाओं ने एक युवक को मौके से भागते देखा था। हमलावर की पहचान पुलिस ने उसी स्कूल के एक पूर्व छात्र के रूप में की है। पुलिस ने धारा 307, 201 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक हमेशा लड़की को परेशान करता था और आये दिन किसी ना किसी बात पर टोका-टोकी किया करता था। इसकी शिकायत छात्रा ने स्कूल प्रबंधन से की, जिसके बाद इस मामले में स्कूल ने युवक को स्कूल से निकाल दिया। इस शिकायत के बाद युवक के सर पर खून सवार हो गया और आये दिन वो मौके की तलाश में रहने लगा।
जब युवक को मौका मिला और उसने नाबालिग छात्रा पर फावड़े से हमला कर दिया। इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, बाद में उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस के मुताबिक युवक काफी दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था और फिर उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं हत्या में इस्तेमाल फावड़े को भी जब्त कर लिया है।