विकास की इबादत को अग्रसर ग्राम पंचायत सम्बलपुर…

*मोहन निषाद
डौंडीलोहारा (बालोद)। डौंडीलोहारा जनपद मुख्यालय से महज ही तीन-चार किलोमीटर राजनादगांव रोड में बसा ग्राम पंचायत संबलपुर जिसे जनपद पंचायत का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत माना जाता है यह बालोद जिला में खरखरा जलाशय जाने के लिए यही से रास्ता जाता है, वैसे यह गांव कई मायने में महत्वपूर्ण है। आंदोलन हो या किसी तरह की राजनीति; यहां पर जल संसाधन विभाग का ऑफिस होने की वजह से भी जिले में एक महत्वपूर्ण नाम रखता है।
राजनीतिकरण होने की वजह से कई बार विकास भी बाधित हो जाता है परंतु युवा सरपंच सचिव के द्वारा समाज से विकास का मुकाम को हासिल किया है वह काबिले तारीफ है क्षेत्र का यह पहला गांव हैं जो पंचायत मीटिंग हो या फिर ग्रामसभा हो जिसमें राष्ट्रगान से ही शुरुआत कर बाकी अन्य प्रस्तावित कामों पर चर्चा की जाती है एक महत्वपूर्ण बाद भी है कि यहां बस स्टैंड में पूर्व सुबह 7:00 बजे लगभग दो-तीन साल से राष्ट्रगान गाया जाता है चाहे बरसात हो आंधी हो या कुछ भी हो पर राष्ट्रगान अविरल यहां पर गाया जाता है यह देश प्रेम को दर्शाता है पहले यहां गांव विकास जैसे कई मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता था परंतु वर्तमान सरपंच सचिव रोजगार सहायक पंच एवं पंचायत प्रतिनिधि की सूझबूझ और कार्यशैली की वजह से आज यहां सभी तरह का मूलभूत सुविधा उपलब्ध है रोजी रोजगार से लेकर पर्यावरण तक के लिए काम किया गया है जिसमें सबसे बड़े महत्वपूर्ण ऑक्सीजन जोन का निर्माण करना दर्शाता है कि है यहां शासन प्रशासन का साथ मिले तो कई महत्वपूर्ण कामों पर विकास किया जा सकता है लिफ्टिंग सिस्टम से पानी का उपयोग करना बताता है कि यहां विज्ञान जैसे तरक्की को भी महत्व दिया जाता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *