Chhattisgarh
कुशालपुर में पीलिया। कन्हैया ने किया दौरा
रायपुर । वामन राव लाखे वार्ड अंतर्गत कुशालपुर के तुलसी नगर बस्ती के अंदर रहने वाले दो बच्चों को पीलिया की शिकायत हुई है ।
जानकारी मिलने पर रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कन्हैया अग्रवाल में तत्काल कुशालपुर पहुंचकर प्रभावितों से जानकारी ली और मोहल्ले के लोगों से बात की।
नगर निगम के अमले के साथ क्षेत्र के पार्षद भी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। पानी के सैंपल लेने के लिए निर्देश दिए। बाजार की खुली खाद्य सामग्रियों बचने की सलाह भी दी गई है। कन्हैया अग्रवाल ने सभी बर्फ फैक्ट्रियों को सील करने की मांग करते हुए कहा है कि बर्फ फैक्ट्रियों में और अखाद्य बर्फ को शादी पार्टी के लिए बर्फ गोला गन्ना रस शरबत की दुकानों में अनवरत बेचा जा रहा है। फूड विभाग का भी इन बीमारी फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर नियंत्रण नहीं है या उन्हें फूड विभाग संरक्षण दे रहा है।
कुशालपुर क्षेत्र के पानी का सैंपल लेने के साथ ही सभी नालियों की सफाई और पाइप लाइनों की जांच का आदेश भी निगम अमले को दिया गया है।
कन्हैया अग्रवाल
रायपुर दक्षिण विधानसभा