Chhattisgarh
गरियाबंद जिला में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव संपन्न। सात फेरों के पहले किया मतदान
गरियाबंद। लोकसभा चुनाव अंतर्गत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी 573 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिले के राजिम विधान सभा में शाम तक 68.5 प्रतिशत व बिन्द्रानवागढ में कुल 67.51 प्रतिशत मतदान की जानकारी प्राप्त हुयी है। मतदाताओ ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी का भरसक निर्वहन किया है। कहीं-कहीं मतदान केन्द्रों में आने वाले मतदाताओं को गुलाल व चावल का टीका लगाकर स्वागत किया गया। वहीं दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी प्रत्येक मतदान केन्द्रों में की गई। धूप को देखते हुए छाव व पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई। जिले के 10-10 आर्दश एवं संगवारी मतदान केन्द्र आकर्षण के केन्द्र बने, जहॉ आकर्षक पंडाल लगाये गये थे।
जिले के संवेदनशील क्षेत्रों भी शान्तिपूर्ण मतदान हुआ
जिले के अति संवेदन शील क्षेत्रों में शांति पुर्ण मतदान की सूचना है, साहेबिन कछार में दोपहर तीन बजे तक 91 प्रतिशत मतदान हुआ तो वही कामरभौदी में 84 प्रतिशत मतदान दोपहर तक हो चुका था।