Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Chhattisgarh

बलौदाबाजार घटना में आशीष टंडन की गिरफ्तारी के साथ जेल में बंद लोगों की संख्या बढ़कर 187 हुई।

सतनामी होने के कारण पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान चलाते हुए आरोपी बनाकर संख्या में वृद्धि !

जिन्हें भारत का संविधान और भारत की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में विश्वास होता है वहीं लोग कलेक्टर एसपी को ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन, चक्काजाम के माध्यम से अपनी मांगों पर शासन और प्रशासन की ध्यानाकर्षण करवाते हैं। लेकिन यहां तो सतनामी होने के कारण पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान चलाते हुए आरोपी बनाकर संख्या में वृद्धि कर रही है।

रायपुर hct : घटना दिनांक 10 जून 2024 को सामाजिक आंदोलन के कार्यक्रम में लगभग 15 हजार लोग शामिल हुए थे सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए थे। लेकिन भाजपाई को छोड़कर सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों के प्रमुख चेहरों को गिरफ्तार कर रही है।

आवाज कुचल देने की राजनीति

मल्टीमीडिया मोबाइल एवं सीसीटीवी कैमरे के दौर है तोड़फोड़ आगजनी एवं हिंसा करने वालों को पुलिस द्वारा चिन्हित करने में कठिनाइयां नहीं होने चाहिए। गिरफ्तारी करने के आधार फोटो विडियो साक्ष्य होने चाहिए। लेकिन सामाजिक संगठनों के प्रमुख चेहरे होने मात्र से या आंदोलन स्थल पर मोबाइल का सीडीआर के आधार पर गिरफ़्तारियां होने से लग रहा है कि भाजपा सरकार अब सतनामियों पर दमनात्मक कार्रवाई करते हुए अपने शासनकाल में डराकर दबाकर रखना चाहती है।

24 निर्दोष जेल में बंद, मामला न्यायालयीन

कबीरधाम जिला के लोहारीडीह गांव में हत्या के बाद बदला लेने के लिए विरोधियों पर जानलेवा हमला करना फिर हत्या कर देना उसके बाद घर को आग के हवाले कर देना उसके पश्चात बचाव करने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को राहत दी जा रही है। लोहारीडीह में एसआईटी गठित कर अतिसूक्ष्म जांच किया गया, जेल में बंद 69 लोगों में से 24 लोग निर्दोष भी मिल गए। पुलिस द्वारा उन्मोचन प्रक्रिया के तहत निर्दोष 24 लोगों की जेल से रिहाई के लिए प्रकरण न्यायालय में पेश भी कर दिया गया है।

दक्षिण का नशा, शोभायात्रा की तैयारी…

इधर पांच माह से बलौदाबाजार कांड में जेल में बंद लोगों में से निर्दोषों की रिहाई के लिए आवेदन देते रह गए, भाजपा-कांग्रेस की जांच समिति की रिपोर्ट पर धूल भी जम गई होगी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात करते हुए स्वाभिमान दिवस मनाते रह गए। अब शोभायात्रा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है।

आईपीसी बनाम बीएनएस

मोदी सरकार द्वारा कानून में संशोधन करते हुए भारतीय दंड संहिता को बदलकर भारतीय न्याय संहिता कर दिया गया है। लेकिन सतनामियों के लिए आज भी भारतीय दंड संहिता ही चल रही है। जातिगत भेदभाव, अत्याचार, प्रशासनिक दमन शोषण के खिलाफ उठने वाले आवाज को दबाना उचित नहीं है।

विराग और अनुराग का ये कैसा तालमेल !

विष्णु देव साय जी आपने मुख्यमंत्री पद का शपथ लिए हैं कि मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा। फिर बलौदाबाजार में सतनामी समाज के साथ द्वेष की भाव और लोहारीडीह में साहू समाज के साथ अनुराग की भाव क्यों ? एक घटना पर एसआईटी और दूसरे घटना पर चुप्पी क्यों ? आप भाजपा के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हो…

*संजीत बर्मन के facebook wall से।

whatsapp

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page