जबलपुर के हसनैन ने विवाह के लिए लगाई अर्जी … इंदौर की युवती के घर पहुंचा नोटिस तो मचा हंगामा, भाई ने जताया हत्या का संदेह; सिहोरा बंद आज
मध्य प्रदेश के इंदौर की युवती और सिहोरा का युवक भोपाल में एक कंपनी में नौकरी करते थे। प्रेम हुआ तो दोनों ने विवाह के लिए जबलपुर कलेक्ट्रेट में विवाह अधिकारी को आवेदन दिया था। कलेक्ट्रेट से युवती के घर नोटिस पहुंचा तो हंगामा मच गया। युवती के स्वजन ने इंदौर के राऊ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, फिर इंदौर पुलिस के साथ सिहोरा थाने पहुंचे।
HIGHLIGHTS
- इंदौर की युवती भोपाल में करती है प्रायवेट नौकरी।
- विवाह अधिकारी ने 12 नवंबर तक मांगी गई अपत्ति।
- हिंदू संगठनों ने इंटरनेट मीडिया में खोल दिया माेर्चा।
जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर के सिहोरा निवासी हसनैन अंसारी ने इंदौर की युवती से शादी के लिए जिला विवाह अधिकारी के पास आवेदन किया था। दोनों के घर नोटिस भेजकर प्रशासन ने आपत्ति मांगी है, जिसकी सुनवाई 12 नवंबर को की जाएगी।
भाई बोला-मेरी बहन से मिला दो, मैं बात करना चाहता हूं
युवती के भाई ने कहा कि मेरी बहन से मिला दो, मैं बात करना चाहता हूं। अभी तक बहन ने न तो बात की ना ही सामने आई है , आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गई है। लव जिहाद के विरोध में सर्व हिन्दु समाज ने ज्ञापन सौंपकर आज सिहोरा बंद का आव्हान किया है।
माता पिता से संपर्क कर इस विवाह को रोकने की मांग कर रहे हैं
इस मामले में अब हिंदू संगठन सामने आ गए हैं। इंटरनेट मीडिया में विवाह आवेदन को पोस्ट कर हिंदू लड़की के माता-पिता से संपर्क कर इस विवाह को रोकने की मांग कर रहे हैं।
दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने की तैयारी कर ली
सिहोरा बाबली मोहल्ला वार्ड क्रमांक पांच निवासी हसैनन अंसारी (29) भोपाल में एक प्रायवेट कंपनी में काम करता है। वहीं इंदौर निवासी युवती (27) भी काम करती थी। दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने की तैयारी कर ली।
जबलपुर कलेक्ट्रेट में न्यायालय अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के आवेदन दिया
दोनों ने सात अक्टूबर को जबलपुर कलेक्ट्रेट में न्यायालय अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के यहां शादी का आवेदन दिया। आवेदन मिलने पर विवाह अधिकारी द्वारा दोनों के स्वजन को नोटिस जारी किया गया।
आपत्ति है, तो वे निर्धारित तारीख को पहुंचकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं
बताया गया कि 12 नवम्बर को मामले की सुनवाई है, यदि उन्हें किसी प्रकार की आपत्ति है, तो वे निर्धारित तारीख को पहुंचकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
एक अक्टूबर से है लापता, इंदौर के राऊ थाने में गुमशुदगी दर्ज की
यह नोटिस युवती के घर पहुंचा, तो उनके होश उड़ गए। उन्होने युवती से संपर्क का प्रयास किया, तो नहीं हो पाया। तब वे इंदौर के राऊ थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की।
इंदौर पुलिस के साथ युवती के स्वजन सिहोरा पहुंचे
जहां सिहोरा पुलिस के साथ इंदौर पुलिस युवक के घर पहुंची। घर की तलाशी ली, लेकिन न तो युवक मिला और न ही युवती। युवक के स्वजन के पुलिस ने बयान भी दर्ज किए।
हिंदू संगठन बोला- कानूनी तौर पर विवाह नहीं हो सकता
इस मामले में हिंदू सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने कहा कि कानूनी तौर पर विवाह नहीं हो सकता है। इस संबंध में पूर्व में हाई कोर्ट से निर्णय भी हुआ है।
विवाह का पुरजोर विरोध करता है क्योंकि यह लव जिहाद
हिन्दू सेवा परिषद् जबलपुर पूर्ण रूप से इस विवाह का पुरजोर विरोध करता है क्योंकि यह लव जिहाद। इस प्रकार के किसी भी विवाह का आयोजन हिन्दू सेवा परिषद् नहीं होने देगा। क्योंकि यह गैरकानूनी भी है। वहीं हिंदू धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने भी विवाह का विरोध करते हुए कहा कि इसे होने नहीं दिया जा सकता है।
सिहोरा के हसनैन ने युवती से विवाह के लिए लगाई अर्जी
हसनैन सिहोरा के बबली माेहल्ला वार्ड नंबर पांच आजाद चौक निवासी है। जबकि युवती इंदौर में रहती है। सात अक्टूबर को हसनैन की तरफ से न्यायालय अपर कलेक्टर जिला विवाह अधिकारी के पास शादी का आवेदन लगाया गया था।
विवाह अधिकारी ने इस आवेदन के खिलाफ अपत्ति आमंत्रित की हुई है
अधिकारी ने 12 नवंबर तक अपत्ति मंजूर करने का समय दिया है जिसके बाद मिलने वाली आपत्ति विचारणीय नहीं होगी। बता दें कि हिंदू संगठन अब इस मामले में युवती के इंदौर निवासी माता-पिता से संपर्क कर समझाने की अपील कर रहे हैं।
पुलिस युवती की तलाश में आई थी पूछताछ करने
इंदौर निवासी युवती के स्वजन सिहोरा थाने में पतासाजी करने राऊ थाना इंदौर की पुलिस के साथ पहुंचे थे। इस संबंध में सिहोरा थाना प्रभारी बिपिन सिंंह ने कहा कि युवती के बारे में जानकारी लेने के लिए बीते शनिवार को इंदौर से पुलिस आई थी। जो युवती को तलाश रही थी, पुलिस का सहयोग किया गया।