Crime
जहरीली शराब कांड : बिहार कैसे पहुंचा जानलेवा स्प्रिट? हुआ चौंकाने वाला खुलासा, UP का मुख्य आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार
सारण और सिवान के सीमावर्ती क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से 49 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आपूर्तिकर्ता महेश गुप्ता और दीपक चौधरी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने स्प्रिट की खेप कूरियर गाड़ियों में छिपाकर पहुंचाई थी। पुलिस ने ऑनलाइन लेन-देन के साक्ष्य भी मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ शीघ्र ट्रायल चलेगा और संपत्ति जब्त की जाएगी।
- यूपी के अलावा एक अन्य पड़ोसी राज्य से स्प्रिट तस्करी के तार जुड़े
- कूरियर कंपनी की आड़ में छोटी गाड़ियों से हो रही स्प्रिट की आपूर्ति
पटना। सारण व सिवान के सीमावर्ती भगवानपुर हाट एवं मशरक प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 49 लोगों की मौत मामले में पुलिस ने पूरे नेटवर्क को खंगाल दिया है।
अब तक पर्दे के पीछे छिपे स्प्रिट के मुख्य आपूर्तिकर्ता उत्तर प्रदेश के देवरिया के महेश गुप्ता और उससे खरीद करने वाले सारण के लहलादपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तिमपुर निवासी दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों कूरियर की छोटी गाड़ियों के माध्यम से स्प्रिट की खेप सारण पहुंचा रहे थे।