Crime
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से तीन छात्राएं लापता
नेहरू नगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से तीन छात्राओं के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले की जांच पूरी है। दोषी कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है, जा सकती है नौकरी।
- समिति द्वारा जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी
- जांच में छह कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने
गाजियाबाद। नेहरूनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले की जांच पूरी हो गई है। जांच में छह कर्मचारियों की लापरवाही की पुष्टि हो गई है। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी है।
छह कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार
चर्चा है कि उक्त लापरवाह कर्मचारियों की नौकरी भी जा सकती है। सभी संविदा पर कार्यरत है। घटना के बाद शिक्षा विभाग ने वार्डन समेत छह को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा थ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव के अनुसार विद्यालय में 100 छात्राओं का पंजीकरण हैं। नौ सितंबर को 85 छात्राएं उपस्थित थीं।