Crime
अनजान नंबर से Video Call आया, रिसीव करते ही बन गई गंदी वीडियो; बुरी तरह फंस गया यूपी का एक युवक
अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल रिसीव करते ही मोबाइल की स्क्रीन पर एक युवती कपड़े उतारते दिखाई देगी। अगर आप कुछ मिनट रुक गए तो समझिए साइबर ठग का शिकार बन गए। साइबर ठग महिला की अश्लील वीडियो के साथ आपकी वीडियो तैयार कर लेंगे और फिर उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करेंगे।
- साइबर ठगों ने धमकी दे वसूले 21,500 रुपये
- अब 41,500 रुपये और मांगे जा रहे
मेरठ। अनजान नंबर से आई वीडियो काल रिसीव न करें। यह साइबर ठगों की हो सकती है। काल रिसीव करते ही मोबाइल की स्क्रीन पर एक युवती कपड़े उतारते दिखाई देगी। उसे उसे देखने के चक्कर में अगर आप कुछ मिनट रुक गए तो समझिए साइबर ठग का शिकार बन गए।
साइबर ठग महिला की अश्लील वीडियो के साथ आपकी वीडियो तैयार कर लेंगे। इसके बाद उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जाएगी। टीपीनगर के एक युवक के साथ चार दिन पहले ऐसा ही हुआ।