छिंदवाड़ा के फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में स्कॉलरशिप घोटाला, आठ छात्रों के नाम पर निकाले 19 लाख रुपए
छिंदवाड़ा के इमली खेड़ा फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में 19 लाख रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है। आरोप है कि तत्कालीन प्रभारी और प्रशिक्षक ने यूजी पासआउट छात्रों को परीक्षार्थी दर्शाकर अवैध रूप से छात्रवृत्ति का लाभ उठाया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
HIGHLIGHTS
- 19 लाख रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला आया सामने
- आठ छात्रों के नाम पर अवैध छात्रवृत्ति का आहरण
- FDDI के प्रशिक्षक और केंद्र प्रभारी पर मामला दर्ज
छिंदवाड़ाः इमली खेड़ा फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में 19 लाख रुपये से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है। बताया जाता है कि इंस्टीट्यूट के तत्कालीन प्रभारी और प्रशिक्षक ने फैशन डिजाइनिंग के यूजी पासआउट छात्रों को परीक्षार्थी दर्शाकर शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया। इस मामले में पुलिस ने एफडीडीआई के तत्कालीन केंद्र अध्यक्ष और प्रशिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
आठ छात्रों के नाम पर निकाली 19 लाख स्कॉलरशिप
गड़बड़ी की शिकायत पीजी छात्रों और उनके स्वजन ने कलेक्टर से की थी, जिन्होंने मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट तलब की थी। जांच में पता चला कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आठ छात्रों के नाम पर 19 लाख 11 हजार 360 रुपये की स्कॉलरशिप का अवैधानिक ढंग से आहरण कराया गया था, जिनके नाम पर स्कॉलरशिप निकलवा ली गई, वे कहीं और नौकरी कर रहे थे।
ओबीसी विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति की जांच
रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने एफडीडीआई के तत्कालीन केंद्र प्रभारी प्रदीप मंडल व प्रशिक्षक विनीत वर्मा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराने के लिए कहा। संबंधितों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। मामले में ओबीसी सहित अन्य वर्गों के विद्यार्थियों के नाम पर जारी छात्रवृत्ति की भी जांच कराई जा रही है।