Ambikapur Crime News : चोरी करने की मंशा से एटीएम में की तोड़फोड़
Ambikapur Crime News : सरगुजा जिले के ब्लॉक मुख्यालय लुंड्रा में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा लगाए गए एटीएम में चोरी की नीयत से युवक ने तोड़फोड़ कर दी।
अंबिकापुर : सरगुजा जिले के ब्लॉक मुख्यालय लुंड्रा में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा लगाए गए एटीएम में चोरी की नीयत से युवक ने तोड़फोड़ कर दी।
काफी प्रयास के बाद भी एटीएम से नकदी चोरी नहीं कर पाने के कारण युवक भाग निकला। बैंक प्रबंधन की ओर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सीसी कैमरा की जांच की। जांच में आरोपित की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपित संजय सिंह उर्फ़ बबुआ (19) निवासी नावापारा चिरगा के पास से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का राड बरामद किया गया है।
सेंट्रल बैंक आफ़ इंडिया द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुंड्रा के ठीक सामने ग्राहकों की सुविधा के लिए एटीएम लगाया गया है। एटीएम में तोड़फोड़ का पता 20 जुलाई 2024 को चला था।सुबह कुछ ग्राहक राशि निकालने के लिए गए थे। इस दौरान क्षतिग्रस्त एटीएम नजर आया था ।सूचना पर बैंक के अधिकारी, कर्मचारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को सूचना दी थी। प्रथम दृष्टया परिलक्षित हो रहा था की चोरी की नीयत से एटीएम में तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपितों की खोजबीन शुरू की।घटनास्थल के आस पास का सीसीटीव्ही फुटेज अवलोकन कर आरोपित संजय सिंह उर्फ़ बबुआ को गिरफ्तार किया। उसने चोरी की मंशा से एटीएम में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया।
आरोपित ने बताया कि बीते 19 जुलाई की रात वह रात लेकर एटीएम में पहुंचा था। काफी प्रयास के बाद भी वह एटीएम से नकदी चोरी नहीं कर सका। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पाल, आरक्षक जागेश्वर तिर्की, अनिल बड़ा, राजनारायण गुप्ता, बलेश्वर सिंह, निरंजन बड़ा शामिल रहे।