Crime
Uttarakhand में स्कूटी पार्किंग को लेकर मुस्लिम व हिन्दू व्यापारी के बीच मारपीट के बाद बवाल, धारा 163 लागू
Communal Clash in Gauchar उत्तराखंड के गौचर में एक मुस्लिम और हिंदू व्यापारी के बीच वाहन पार्किंग को लेकर मामूली विवाद मारपीट में बदल गया। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के तीन नामजद सहित 70-80 अज्ञात के विरुद्ध गाली-गलौच मारपीट और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 163 लागू कर दी है।
- गौचर में स्कूटी पार्किंग को लेकर हिंदू और मुस्लिम व्यापारी के बीच मारपीट के बाद हंगामा
- तनाव बढ़ने पर गिरे दुकानों के शटर, बाजार बंद, विरोध में हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला, देरशाम तक खुलने लगी दुकानें, सुरक्षा की दृष्टि से गौचर, कर्णप्रयाग में पुलिस तैनात
- मुस्लिम पक्ष के तीन नामजद सहित 70-80 अज्ञात पर मुकदमा, -पुलिस ने मोर्चा संभाला, सुरक्षा के मद्देनजर गौचर में 10 नवंबर तक निषेधाज्ञा लगाई
गौचर (चमोली) । Communal Clash in Gauchar: हिंदू और मुस्लिम व्यापारी के बीच स्कूटी पार्किंग को लेकर मंगलवार को पहले मामूली विवाद हुआ फिर जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद बाजार से लेकर पुलिस चौकी तक जमकर हंगामा हुआ।
दोनों ओर से तनाव को देखते हुए दुकानों के शटर गिरने लगे, कुछ ही देर में बाजार बंद हो गया। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी का घेराव भी किया। मुस्लिम व्यापारियों ने उनकी दुकानों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। सुरक्षा के मद्देनजर गौचर में 10 नवंबर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।