Crime
Saran News: मछली पार्टी में जहरीली शराब, दो लोगों की मौत और 2 की हालत गंभीर; बढ़ सकती है मरीजों की संख्या
बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय इस्लामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
- और भी लोगों के बीमार होने की जताई जा रही अंदेशा, चल रही जांच
- 2 साल पहले यहां जहरीली शराब पीने से कभी 100 लोगों की जा चुकी है जान
छपरा। बिहार के सारण जिला में जहरीली शराब का मामला सामने आया है। दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, शराब पीने के बाद दो व्यक्ति बीमार हैं। जिनका मशरक पीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया गया। वहीं, हालत गंभीर देखने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर काइया टोला में जहरीली शराब पीने से कई लोगों के बीमार होने की बात सामने आई। उसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय इस्लामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है।