Sagar News: भाग्योदय तीर्थ में जैन समाज के दो पक्षों में विवाद, ब्रह्मचारिणी दीदी से मारपीट
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि भाग्योदय तीर्थ में दो पक्षों के बीच विवाद की शिकायत मिली है। मेडिकल जांच कराई गई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

HIGHLIGHTS
- मुनिश्री के आहार के बाद हुआ विवाद।
- पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनी।
- लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
सागर। जैन मुनि के आहार के बाद भाग्योदय तीर्थ में जैन समाज के दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है। एक ब्रह्मचारिणी दीदी जैन समाज के ही एक युवक व उसके स्वजनों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की है। दूसरे पक्ष ने भी शिकायत की है। मोतीनगर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक भाग्योदय तीर्थ में रविवार सुबह मुनिश्री सुधासागर महाराज के आहार चल रहे थे। इसी दौरान ब्रह्मचारिणी आरती दीदी ने वहां मौजूद जैन समाज के ही एक अनुयायी विशाल जैन से हाथ हटाने के लिए कहा। ताकि लोग कमरे के अंदर आ सकें। लेकिन उसने नहीं सुना तो दीदी ने उसका हाथ हटा दिया।
इस पर विशाल जैन ने ब्रह्मचारिणी दीदी को धमकी दी। इसके बाद मुनिश्री के आहार के बाद उसने व उसकी पत्नी सहित अन्य साथियों ने ब्रह्मणचारिणी दीदी से मारपीट शुरू कर दी। आरती दीदी ने बताया कि उन्हें बचाने के लिए उनके भतीजे मोहित व सुयश आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
विशाल ने इसके बाद अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और उपद्रव किया। मारपीट के दौरान उन्होंने जैसे-तैसे अपने को बचाया। इस बीच उनका चश्मा तोड़ दिया। मेरे भतीजे को भी मारा है। विवाद देख लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटना के बाद थाने आकर शिकायत की है।
वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि भाग्योदय तीर्थ में दो पक्षों के बीच विवाद की शिकायत मिली है। मेडिकल जांच कराई गई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
भाग्योदय में हुए विवाद के बाद शिकायत लेकर थाने पहुंचे जैन समाज के लोग।