गैस एजेंसी कर्मचारी का मोबाइल लूट ले गए बाइक सवार बदमाश
टिहोरी गांव की गैस एजेंसी का कर्मचारी बीते रोज जब एजेंसी पर काम करने जा रहा था तभी उसकी कार खराब हो गई। मोबाइल की टार्च की रोशनी में जब वह कार के बोनट को उठाकर उसे ठीक करने का प्रयास कर रहा था तभी दो बदमाश बाइक से आए और उसके मोबाइल को छीनकर भाग निकले। बाद में कर्मचारी ने राहगीरों की मदद से पुलिस काे सूचना दी।
HighLights
- उटीला थाना क्षेत्र के टिहोरी रोड पर वारदात, एफआइआर दर्ज
- गाड़ी खराब होने पर टार्च की रोशनी में सुधार रहा था फरियादी
- बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश, मोबाइल लूट कर हुए फरार
ग्वालियर: गैस एजेंसी पर काम करने वाले कर्मचारी का मोबाइल बाइक सवार बदमाश लूट ले गए। उसकी गाड़ी खराब हो गई थी, इसके चलते मोबाइल की टार्च चालू कर देख रहा था। तभी बदमाश आए और मोबाइल छीन ले गए। यह घटना उटीला क्षेत्र की है, पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है।
हुरावली निवासी बंटी पुत्र जगराम पाल टिहोरी स्थित गैस एजेंसी पर सिलेंडर की डिलीवरी और कलेक्शन का काम करता है। बीते रोज वह एजेंसी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसकी गाड़ी खराब हो गई। टिहोरी रोड पर ही वह टार्च की रोशनी में बोनट खोलकर गाड़ी ठीक कर रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उसकी मारपीट कर उसका मोबाइल छीन ले गए। यहां अंधेरा था, इसलिए कोई मदद के लिए भी नहीं आ सका। कुछ देर बाद यहां से राहगीर गुजरे तो उनकी मदद से पुलिस को सूचना दी।
शिक्षक कालोनी में चोरों ने सूने घर में बोला धावा
शहर के शिक्षक कॉलोनी में एक बार फिर से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शिक्षक कॉलोनी में एक मकान में चोरों ने वहां से एक लाख नगद और सोने चांदी के जेवराज चोरी कर लिए हैं। उधर इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित से आवेदन देकर मामला जांच में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शिक्षक कालोनी में रहने वाले मनीष पांडा रिश्तेदारी में कहीं गए हुए थे मंगलवार बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने छठ के रास्ते से घर में प्रवेश किया और वहां से अलमारी में रखे एक लाख नगद और सोने चांदी के जेवर अपने साथ ले गए। इस संबंध में पीड़ित की ओर से पुलिस थाने में आवेदन दिया गया है।
युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की
सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ठाकुर बाबा रोड स्थित एक खाली प्लाट में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ठाकुर बाबा रोड पर रहने वाले अभिषेक परिहार ने शंकर डेरी के पीछे फरसू जाट वाली गली के बगल से खाली प्लांट की बनी बाउंड्री वाल के लोहे के सरिए में शर्ट का फंधा बनाकर फांसी लगा ली। उधर सूचना मिलने पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है अभिषेक ने फांसी क्यों लगाई इसका अभी कारण पता नहीं चल पाया है ।