Crime
Noida Crime: तीन दिन से लापता युवक का मिला शव, मृतक के परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Noida Crime News ग्रेटर नोएडा शहर के बिसरख थाना क्षेत्र को तहत आने वाले एरिया में एक युवक का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। पीड़ित शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद परिजन को सूचना दी गई। बाद में परिजन ने पुलिस पर ही लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया और इस मामले में न्याय की मांग की।
- ऑनलाइन के लिए तीन दिन से लापता युवक का मिला शव।
- हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा शहर के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन दिन से गायब एक युवक का शव मिला है। तीन दिन पहले पीड़ित परिवार ने युवक के अपहरण किए जाने की आशंका जताते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई थी।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि प्राथमिक की दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने शव मिलने के बाद लावारिस में युवक का पोस्टमार्टम करा दिया।