Crime
Bahraich News: बैंक मित्र की पिटाई कर नकाबपोश बदमाशों ने लूटे साढ़े नौ लाख रुपये
यूपी के बहराइच में बैंक मित्र और इस्पाइस मनी डिस्ट्रिब्यूटर से नकाबपोश बदमाशों ने लूट कर ली। दो बदमाश उसे डंडे से पीटने लगे और तीसरा व्यक्ति इनका रुपयों से भरा बैग और बाइक की चाबी निकाल लिया और चले गए। चूंकि मोबाइल की तरफ उनका ध्यान नहीं गया इसलिए मोबाइल बच गया था। पीड़ित ने थाना खैरीघाट में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
शिवपुर (बहराइच)। थाना खैरीघाट के नरोत्तमपुर ग्राम निवासी अंकित मौर्य यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंकमित्र और इस्पाइस मनी डिस्ट्रिब्यूटर है और वह बेहड़ा में अपना कार्य करते हैं। बीती रात करीब दस बजे अंकित नानपारा से आरोहण कंपनी से दो लाख 93 हजार 263 रुपये, आरबीएल कंपनी से दो लाख 79 हजार 735 रुपये, फ्यूजन माइक्रो फायजन कंपनी से दो लाख 58 हजार 44 रुपये और यूनियन बैंक से एक लाख 20 हजार रुपये मिलाकर कुल नौ लाख 51 हजार 42 रुपये बैग में लेकर अपनी बाइक से घर आ रहा था।
करीब दस बजकर 25 मिनट पर बरदहा बाजार के सामने नहर पटरी पर तीन व्यक्ति अचानक बाइक के सामने आ गए। उसने अपनी बाइक रोक दी। दो व्यक्ति मुंह पर काला कपड़ा बांधे थे। एक का मुंह खुला था।