नाबालिग को अर्धनग्न कर डंडे से पीटा , वीडियो प्रसारित
इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद पुलिस ने अपराध पंजीकृत किया है। नाबालिग पर गांजा पीने का आरोप लगाकर मारपीट किए जाने की बात कही की जा रही है। पिटाई के दौरान ही किसी ने वीडियो बना लिया था। बाद में उसे प्रसारित कर दिया गया।
अंबिकापुर : अंबिकापुर शहर में एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई की गई। एक घर के छत पर ले जा उसके कपड़े उतरवा कर पीटा गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद पुलिस ने अपराध पंजीकृत किया है। नाबालिग पर गांजा पीने का आरोप लगाकर मारपीट किए जाने की बात कही की जा रही है। पिटाई के दौरान ही किसी ने वीडियो बना लिया था। बाद में उसे प्रसारित कर दिया गया।
गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि नाबालिग से मारपीट और वीडियो प्रसारित करने के मामले में विनय चौबे और सोम राय नामक दो युवकों के विरुद्ध नामजद तथा दो अन्य युवकों के विरुद्घ अपराध पंजीकृत किया गया है। पीड़ित द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक वह दोस्तों के साथ था। उसी दौरान मारपीट करने वाले युवक आए। उन्होंने गांजा सेवन करने का आरोप लगाकर उसे अपने साथ ले गए। शहर के मुक्तिपारा मोहल्ले के एक घर की छत में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसके आधे कपड़े भी उतरवा दिए गए थे। प्रसारित वीडियो में भी पीड़ित बालक , आरोपितों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा था लेकिन आरोपित डंडे से उसकी पिटाई कर रहे थे। मारपीट का वीडियो आने के बाद कांग्रेस ने इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है।
जालसाज का एक और कारनामा, ठेकेदार से की 10 लाख की ठगी
नईदुनिया न्यूज, बिश्रामपुर: 35 दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर नगर के एक ठेकेदार से दस लाख रुपये की ठगी करने और पैसा मांगने पर जान से मार देने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित अशफाक उल्लाह समेत उसके पिता जरीफ अल्लाह एवं शाहरुख अंसारी के विरुद्ध धारा 420, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। सितंबर माह में भी कोतवाली पुलिस ने अंबिकापुर के एक कारोबारी से 30 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ग्राम सोनपुर निवासी अशफाक उल्लाह समेत उसके पिता एवं जीजा के विरुद्ध न्याय संहिता की धारा 318 के तहत जीरो में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया था।