Crime
तीन नेताओं ने रची थी डासना देवी मंदिर पर हमले की साजिश, गाजियाबाद पुलिस को मिले खुफिया इनपुट
गाजियाबाद पुलिस ने डासना देवी मंदिर पर हुए हमले की साजिश का खुलासा किया है। पुलिस को इनपुट मिले हैं कि तीन राजनेताओं ने पद्दे के पीछे से हमले की साजिश रची थी। डासना देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। पहले यहां पर 25 पुलिसकर्मी तैनात रहते थे अब यहां पर 50 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जानिए पूरी कहानी इस रिपोर्ट में।
- पर्दे के पीछे से तीन राजनेताओं ने रची थी हमले की साजिश
- 250 से अधिक लोगों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई
- अल्ट न्यूज से जुड़े मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- यति नरसिंहानंद मामले में भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप
अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर पर तीन राजनेताओं ने पर्दे के पीछे से हमले की साजिश रची थी। उन्होंने ही लोगों को मंदिर पर हमले के लिए उकसाते हुए मौके पर भेजा था। पुलिस को इस मामले में इनपुट इंटेलिजेंस मिले हैं, पुलिस इस मामले में तीनों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है, जिससे कि उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
डासना देवी मंदिर के बाहर 50 पुलिसकर्मी तैनात
इसके अलावा एनआरसी, सीएए के प्रकरण में जिन 250 लोगों के खिलाफ गाजियाबाद में मुकदमे दर्ज हुए थे, उनकी भी निगरानी शुरू कर दी गयी है। जिससे कि वो लोग माहौल न खराब कर सकें। वहीं, इस वक्त डासना देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। पहले यहां पर 25 पुलिसकर्मी तैनात रहते थे, अब यहां पर 50 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।