मासूम से की छेड़छाड़, थाने में पुलिस से बोला परिवार-आरोपित को हमें सौंप दो
हजीरा थाना क्षेत्र में एक 65 साल के बुजुर्ग ने 10 साल की बालिका के साथ छेडखानी कर दी है। घटना का पता लगते ही स्वजन हजीरा थााने पहुंचे ओर आरोपित को सौंपने के लिए कहा। इस पर पुलिस व स्वजनों के बीच विवाद भी हुआ। पीडिता की मां ने टीआई थप्पड मारने का आरोप भी लगाया।
HIGHLIGHTS
- हजीरा थाना की घटना, मां ने टीआइ पर लगाया पीटने का आरोप
- 65 साल के बुजुर्ग ने 10 साल की मासूम से छेड़छाड़ की
- हजीरा थाने पर करीब एक घंटे तक स्वजन करते रहे हंगामा
ग्वालियर। 10 वर्षीय मासूम से हजीरा इलाके में छेड़छाड़ की घटना हुई। पड़ोस में रहने वाले 65 वर्षीय देवेंद्र वर्मा ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची उसके यहां पढ़ने के लिए जाती थी। जब बच्ची ने मां को बताया तो यह लोग थाने पहुंचे। पुलिस ने भी आरोपित को पकड़ लिया, लेकिन छात्रा की मां और अन्य स्वजन हजीरा थाने पहुंचकर मांग करने लगे कि आरोपित को उनके सुपुर्द किया जाए।
इस पर जब पुलिसकर्मियों ने मना किया तो वहां हंगामा हो गया। बच्ची की मां का आरोप है कि उसके साथ थाने के टीआइ शिवमंगल सिंह सेंगर ने मारपीट की, थप्पड़ मारा तो वह जमीन पर गिर गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, इसमें महिला जमीन पर गिरती दिख रही है। महिला का आरोप है कि टीआइ ने अभद्रता की और उसे थप्पड़ मारा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी।
यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। इस घटना के बाद थाने पर करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस अधिकारियों ने बच्ची के स्वजनों को समझाया और उसके बाद यह लोग थाने से रवाना हुए।
बोल रहा था परिवार- आरोपित सौंपो, हम सिखाएंगे सबक
वीडियो जब इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने टीआइ सहित अन्य पुलिसकर्मियों से उनका पक्ष जाना। इस पर बताया गया कि यह लोग आरोपित को सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे, जबकि आरोपित हिरासत में था। जिसे छोड़ा जाना भी संभव नहीं था। इसके बाद यह लोग जब टीआइ के नजदीक आ रहे थे तो पीछे हटाने के लिए हाथ लगाया गया, जिससे महिला गिर गई।
महिला द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है। यह लोग आरोपित को सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे। ऐसा कुछ नहीं हुआ।
-शिवमंगल सिंह सेंगर, थाना प्रभारी, हजीरा।
टीआइ पर महिला ने मारपीट का आरोप लगाया है। इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में जब मौखिक जवाब मांगा गया तो बताया गया कि यह लोग आरोपित को सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे, जो कि संभव नहीं है। इसलिए उन्हें दूर कर रहे थे, तभी हाथ लग गया। जिससे महिला गिर गई।