Crime
35 करोड़ की ठगी का आरोपी राजीव दुबे पहुंचा DCP ऑफिस, पुलिस से बोला- मेरा तो डेढ़ साल पहले वीजा भी…
Kanpur News राजीव दुबे से एसआइटी ने संपर्क किया था। सोमवार दोपहर राजीव पहले पुलिस आयुक्त कार्यालय अपना पक्ष रखने पहुंचा जहां से उसे डीसीपी दाक्षिण कार्यालय भेज दिया गया। डीसीपी अंकिता शर्मा में बताया है कि राजीव दुबे से पूछताछ हो रही है। पुलिस के अनुसार रिवाइवल संस्था के नाम के खाते में 76 लाख का ट्रांजेक्शन मिला है।
![](https://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2024/10/07_10_2024-508_23811476-780x470.webp)
- रिवाइवल वर्ल्ड संस्था के खाते में 76 लाख का मिला ट्रांजेक्शन
- पांच अन्य खातों की भी हो रही जांच
- प्रधानमंत्री और अभिनेताओं का नाम का उदाहरण देकर भी की थी ठगी
कानपुर। बुजुर्गों को जवान बनने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोपित राजू दुबे सोमवार दोपहर डीसीपी दक्षिण कार्यालय में पहुंचा उसने डीसीपी अंकिता शर्मा के सामने खुद को बेकसूर बता मुकदमे की वादी रेनू सिंह चंदेल पर कई आरोप लगा उन्हें ब्लैकमेलर कहा। एसआइटी आरोपित से एडीसीपी दाक्षिण कार्यालय में पूछताछ कर रही है।
इजराइल से 25 करोड़ की मशीन मंगवाने का किया था दावा
स्वरूप नगर निवासी जिम संचालक राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने साकेत नगर में रिवाइवल वर्ल्ड का आफिस खोला था उन्होंने इजराइल से 25 करोड रुपए की मशीन मंगवा कर लोगों को आक्सीजन थेरेपी के जरिए बुजुर्ग से जवान बनाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली।