Bhagalpur News: माउंट जियोन एकेडमी में छात्र की मौत मामले में एक्शन, संचालकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
Bhagalpur News माउंट जियोन एकेडमी के संचालक रवि प्रधान और अमित अग्रवाल पर तीसरी कक्षा के छात्र लक्की आनंद की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उनके बेटे की पिटाई की और इलाज में लापरवाही बरती। घटना के 48 घंटे बाद फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।

- स्कूल संचालक रवि प्रधान एवं अमित अग्रवाल को बनाया आरोपित
- घटना के 48 घंटे बाद एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच की
शाहकुंड (भागलपुर)। Bhagalpur News: अंबा पंचायत अंतर्गत किरणपुर स्थित माउंट जियोन एकेडमी के संचालक पर शुक्रवार को शाहकुंड थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। स्कूल संचालक पर तृतीय कक्षा के छात्र लक्की आनंद की पिटाई करने एवं इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ लगान गांव निवासी मृतक लक्की आनंद के पिता सौरभ कुमार ने स्कूल संचालक रवि प्रधान एवं अमित अग्रवाल को आरोपित बनाया है।
मृत छात्र के पिता ने बताया कि गांव के ही विपिन कुमार पासवान ने मेरे पुत्र की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। उनका भी पुत्र उसी स्कूल में पढ़ाई करता है। उन्होंने बताया कि आपके पुत्र का भागलपुर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। मैं पत्नी ममता कुमारी के साथ नर्सिंग होम गया तो बेटा मरणासन्न स्थिति में बाहर पड़ा था। मैं तुरंत उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर गया। जहां चिकित्सक ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया।