वकीलों और पार्किंग शुल्क वसूलने वाले में हुआ विवाद, चले लात-घूंसे
पार्किंग कर वसूलने को लेकर कर वसूलने वाले युवक राजकुमार गुर्जर और कोर्ट के वकीलों में विवाद हो गया। बहस से शुरू होकर बात पहले गाली गलौच पर आई, फिर वहां जमकर लात-घूंसे चले । दरअसल नवीन कोर्ट परिसर में गेट क्रमांक दो पक्षकारों के लिए हैं वहीं गेट क्रमांक तीन से स्टाफ और वकील प्रवेश करते हैं।
HIGHLIGHTS
- पहले बहस व और गाली गलौच फिर चले लातघूंसे
- पुलिस कर्मियों पर भी लगाया कमीशनखोरी का आरोप
- मामला जिलान्याधीश पीसी गुप्ता के संज्ञान में भी पहुंचा
ग्वालियर। जिला व सत्र न्यायालय की पार्किंग में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्किंग कर वसूलने को लेकर कर वसूलने वाले युवक राजकुमार गुर्जर और कोर्ट के वकीलों में विवाद हो गया। बहस से शुरू होकर बात पहले गाली गलौच पर आई, फिर वहां जमकर लात-घूंसे चले । इस पूरे विवाद में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य प्रभात हिन्नारिया भी मौजूद थे, उन्होंने राजकुमार पर अवैध वसूली करने और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया हैं।
यह मामला जिला न्यायाधीश पीसी गुप्ता के संज्ञान में भी पहुंच गया है। बार के पदाधिकारियों का कहना है इसे लेकर विरोध दर्ज करवाया जाएगा। दरअसल नवीन कोर्ट परिसर में गेट क्रमांक दो पक्षकारों के लिए हैं वहीं गेट क्रमांक तीन से स्टाफ और वकील प्रवेश करते हैं। गेट क्रमांक दो पर पार्किंग वसूलने वाला राजकुमार गुर्जर शुक्रवार को गेट क्रमांक तीन पर जाकर कर वसूलने लगा। जब भूतल पर फोटो कापी की दुकान चलाने वाले युवक ने कोर्ट में प्रवेश करना चाहा तो उससे पैसे मांगे।
उसने कहा कि वह स्टाफ का सदस्य है तो पार्किंग वाला नहीं माना। जिस पर उसने राजकुमार की बात बार एसोसिएशन के सदस्य प्रभात हिन्नारिया से करवाई। प्रभात के समझाने पर भी वह नहीं माना बल्कि प्रभात से बदतमीजी करने लगा। विवाद बढ़ता देख प्रभात हिन्नारिया सहित बार के अन्य पदाधिकारी और अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। बजाय मामला शांत करने के राजकुमार गुर्जर ने अभद्रता की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 10 लोग पकड़े
हजीरा स्थित कांच मिल क्षेत्र में जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से पुलिस ने 10 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। इनके पास से 65 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस जब जुआ खेल रहे लोगों को पकड़कर थाने लाई तो कई रसूखदार लोगों के फोन कार्रवाई न करने के लिए आए। पुलिस ने एफआइआर की और नोटिस थमाने के बाद छोड़ा। पुलिस ने मनीष कुमार कोरी, अजीत पनोरिया, दीपक गुप्ता, शुीाम सजेरिया, ओमप्रकाश आर्य, मुकुट चंदेरिया, दीपक सिंह कुशवाह, शरद शर्मा, सौरभ शर्मा, लक्की सिंह को पकड़ा है।