Crime
Cyber Crime: इंदौर में डिजिटल अरेस्ट की जांच में 1400 सिमकार्ड ट्रेस, आठ राज्यों में मिली लोकेशन
इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। बेंगलुरु की आईटी कंपनी में काम करने वाली इस युवती ने शादी के लिए राशि जमा करके रखी थी। साइबर अपराधियों ने ड्रग्स और फर्जी पासपोर्ट केस में फंसाने की धमकी देकर उससे रुपये वसूल लिए।
HIGHLIGHTS
- इंजीनियर युवती से हुई घटना में मास्टर माइंड को ढूंढा तो दुबई से जुड़े तार।
- वह दुबई से हवाला के माध्यम से भारत में रुपयों का लेनदेन भी करता है।
- उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया है।
इंदौर। डिजिटल अरेस्ट की एक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इंजीनियर युवती के साथ हुई इस घटना में अपराधियों ने 1400 सिमकार्ड का उपयोग किया था जो आठ अलग-अलग राज्यों से ऑपरेट हो रहे थे। सरगना हैदराबाद का युवक है जो दुबई में बैठा हुआ है।
अपराध शाखा ने आरोपितों के मोबाइल की जांच की तो पता चला घटना में 1400 सिमकार्ड और चार मोबाइल का उपयोग हुआ है। साइबर एक्सपर्ट ने सिमकार्ड की लोकेशन निकाली तो पता चला ठग जयपुर, जोधपुर, कोल्हापुर, कोलकाता शहरों के साथ त्रिपुरा, मणिपुर, दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना जैसे राज्यों से मोबाइल आपरेट कर रहे थे।