Crime
Encounter in Noida: पुलिस और बदमाशों के बीच धांय-धांय, फिर पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाश के पैर
Encounter in Noida यूपी के नोएडा में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जबकि दो शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से बाइक व तमंचा बरामद किया गया है। शातिर बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
- नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दबोचे दो बदमाश।
- सेक्टर-20 व सेक्टर-126 थाना पुलिस ने की कार्रवाई।
नोएडा। नोएडा में सेक्टर-20 और सेक्टर 126 थाना पुलिस की दो अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस को गच्चा देकर भाग गया।
एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-20 पुलिस नके डीएलफ मॉल के पास बिना नंबर प्लेट लगी बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। आरोपित के भागने पर पुलिस ने पीछा किया तो आरोपित ने फायर किया।