Crime
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें, घूस लेते पहले भी पकड़े जा चुके अधिकारी-कर्मचारी
Sitapur News उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी गहरी हैं। बिजली विभाग के अवर अभियंता को घूस लेते पकड़ा जाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी विभिन्न कार्यालयों अधिकारी-कर्मचारी घूस लेते पकड़े जा चुके हैं। कार्रवाई के दो-चार दिन तक अफरा-तफरी रहने के बाद सब कुछ पुराने ढर्रे पर चलने लगता है।
दुर्गेश शुक्ल, सीतापुर। विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी गहरी हैं। बिजली विभाग के अवर अभियंता को घूस लेते पकड़ा जाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी विभिन्न कार्यालयों अधिकारी-कर्मचारी घूस लेते पकड़े जा चुके हैं। कार्रवाई के दो-चार दिन तक अफरा-तफरी रहने के बाद सब कुछ पुराने ढर्रे पर चलने लगता है।
केस नंबर एक
सात अगस्त 2024 को प्राथमिक विद्यालय खालगांव के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पहला ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुरेंद्र प्रताप सिंह को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह रिश्वत कंपोजिट ग्रांट खर्च करने के बदले कमीशन के नाम पर ली जा रही थी।