ओडीशा से गांजा लेकर आई थीं महिलाएं… बड़वारा पुलिस को देखते ही घबड़ाईं
मध्य प्रदेश के कटनी में बड़वारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ओडीशा से गांजा लेकर आई तीन पारधी महिलाओं को गश्त के दौरान बड़वारा पुलिस ने बड़वार टोला स्टेशन रोड मोड़ के पास पकड़ा है। पुलिस को देखकर महिलाएं घबरा गईं, जिसके चलते टीम ने उनसे पूछताछ की। महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
HIGHLIGHTS
- बोरियों में रखा 65 किलो 640 ग्राम गांजा मिला।
- हाथ में प्लास्टिक की बोरियां लिए हुई थीं महिलाएं।
- त्योहारों को लेकर रात को कांबिंग गश्त कराई थी।
कटनी (Katni News)। बड़वारा पुलिस ने ओडीशा से गांजा लेकर आई तीन पारधी महिलाओं को पकड़ा है और उनके पास से गांजा जब्त करते हुए पूछताछ कर ही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्योहारों को लेकर शनिवार की रात को जिले में कांबिंग गश्त कराई गई थी।
पुलिस को देखकर महिलाएं घबरा गईं
गश्त के दौरान बड़वारा पुलिस ने बड़वार टोला स्टेशन रोड मोड़ के पास तीन महिलाओं को देखा, जो हाथ में प्लास्टिक की बोरियां लिए हुई थीं। पुलिस को देखकर महिलाएं घबरा गईं, जिसके चलते टीम ने उनसे पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम जगराही पारधी पति मुन्ना पारधी 25 वर्ष, बिन्नी पारधी पति सिंह साहब पारधी 28 वर्ष दोनों निवासी महुआ खेड़ा शाहनगर पन्ना और खड्डी पारधी पति आखी पारधी 24 साल, निवासी हरदुआ थाना कुठला बताया।
गांजा जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया
महिला आरक्षक पूजा त्यागी ने तीनों महिलाओं की तलाशी ली। महिलाओं के पास से बोरियों में रखा 65 किलो 640 ग्राम गांजा मिला। जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एएसपी ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है कि वे गांजा कहां बेचने आई थीं। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी बड़वारा किशोर द्विवेदी, एएसआइ विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, आरक्षक गौरीशंकर सिंह, पूजा त्यागी शामिल रहीं।