गुजरात से आया फोन घर रखा और चला गया, सुबह पेड़ से लटका मिला युवक
मध्य प्रदेश में दमोह के तेंदूखेड़ा में तारादेही थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामों से लगातार आत्महत्या की खबर आ रही है, पुलिस मौके पर पहुंचती है किन्तु उनको आत्महत्या का कारण पता नहीं चला पा रहा है। एक सप्ताह के दौरान यह दूसरी घटना है। पूर्व एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला था।
HIGHLIGHTS
-
- भाई ने बताया कि अलग रहते थे, मायके गई है भाभी।
- रात्रि में भाई को अच्छा भला देखा था, सुबह मृत मिले।
- पंचनामा बनाकर पीएम उपरांत शव स्वजनों को सौंपा।
तेंदूखेड़ा दमोह (Damoh Crime)। दमोह के तेंदूखेड़ा में तारादेही फिर एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। घटनास्थल के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने इस सूचना पुलिस को दी। जानकारी लगते ही तारादेही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाया। पंचनामा बनाकर बाद में पीएम उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया। युवक रूपसिंह पुत्र प्रहलाद सिंह 40 वर्ष है। एक सप्ताह में यह दूसरा मामला सामने आया है जब युवक का शव पेड़ से लटका मिला है, इससे पूर्व एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला था।
रूपसिंह अलग रहता था, पत्नी मायके में
मामले को लेकर स्वजनों ने बताया कि युवक गुजरात से आया फोन घर रखा और घर से चला गया। बाद में उसका शव पेड़ पर वनकर्मी ने देखा तो पुलिस पहुंची थी। इसी तरह रूपसिंह का शव सुबह पेड़ से लटका मिला जबकि उसके भाई की जानकारी अनुसार रूपसिंह अलग रहता था, पत्नी मायके गई थी।
सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला
भाई ने बताया कि रात्रि में अच्छा भला देखा था फिर ऐसा क्या हुआ की सुबह उसका शव पेड़ पर लटका मिला। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुराेहित पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल की पूरी जानकारी ली।
पुलिस मौत का कारण खोज रही है
थाना प्रभारी ने बताया सुबह ग्राम बम्होरी माल से सूचना आई थी कि रूपसिंह पुत्र प्रहलाद सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसका पंचनामा करके शव को पीएम हेतु भेजा गया है, मौत का कारण अभी अज्ञात है।