‘मुंह में डाली पिस्टल… फिर चेहरे पर कर दिया पेशाब’
वैष्णो देवी से लौट रहे श्रद्धालु के साथ खौफनाक वारदात
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से एक युवक का अपहरण कर लिया गया और उसे बुरी तरह से पीटा गया। आरोपितों ने उसके मुंह पर पेशाब भी किया और उसे पंचकूला के एक अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी अंबाला ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
अंबाला। वैष्णो देवी के दर्शन कर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरे अंबाला शहर मिलाप नगर के अभिषेक का हथियारबंद बदमाशों ने किडनैप कर लिया। अभिषेक के साथी मौके से फरार हो गए, जबकि आरोपित उसे गाड़ी में बिठाकर पंचकूला में एक कमरे पर ले गए, जहां उसकी टांग तो तोड़ी, साथ ही जमकर मारपीट की ओर उसके चेहरे पर पेशाब भी किया।
अधमरी हालत में अभिषेक को आरोपितों ने पंचकूला के सेक्टर छह स्थित अस्पताल में एक स्ट्रेचर पर डाला और मौके से फरार हाे गए। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अंबाला छावनी ने अभिषेक की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।