ग्वालियर में 15 चोरी की वारदातों का राजफाश, 16 लाख का माल बरामद
बदमाश विवेकानंद नीडम रोड के पास छिपे हुए थे। जैसे ही सूचना मिली तो क्राइम ब्रांच के डीएसपी आयुष गुप्ता, सीएसपी नागेंद्र सिकरवार, सीएसपी हिना खान और इनकी टीमों को लगाया गया। टीमों ने घेराबंदी कर छह बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में राजफाश हुआ कि पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले थे।
HIGHLIGHTS
- बदमाश पाताली हनुमान मंदिर के पास पेट्रोल पंप पर डकैती डालने जा रहे थे
- चोरों से 16 लाख रुपये कीमत का चोरी का माल भी बरामद हुआ है
- गिरफ्तार बदमाशों की संख्या छह है, इसमें से एक नाबालिग है
ग्वालियर: शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग पकड़ी गई है। यह बदमाश पाताली हनुमान मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने जा रहे थे। बदमाशों के पास से मिर्ची पावडर, कट्टा, जिंदा कारतूस, सब्बल और चाकू बरामद हुए हैं। इनके पास से करीब 16 लाख रुपये कीमत का चोरी का माल भी बरामद हुआ है। बदमाशों की संख्या छह है, इसमें से एक नाबालिग है।
एएसपी सियाज केएम ने बताया कि बीती रात यह बदमाश विवेकानंद नीडम रोड के पास छिपे हुए थे। जैसे ही सूचना मिली तो क्राइम ब्रांच के डीएसपी आयुष गुप्ता, सीएसपी नागेंद्र सिकरवार, सीएसपी हिना खान और इनकी टीमों को लगाया गया। टीमों ने घेराबंदी कर छह बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में राजफाश हुआ कि पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले थे।
पूछताछ में पता चला कि पुरानी छावनी, महाराजपुरा, मुरार, सिटी सेंटर क्षेत्र में 15 चोरियां कर चुके हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 16 लाख रु. का माल बरामद कर लिया। यह बदमाश पकड़े: नीतेश पिता प्रीतम जाटव निवासी फूटी कालोनी। मोहन उर्फ करुआ पुत्र बलवीर जाटव निवासी ग्राम जारगा, सिरोल। वीरेंद्र पुत्र बसंत जाटव निवासी दर्पण कालोनी, मोहन वाटिका के पीछे, थाटीपुर। अरुण उर्फ अन्नू पुत्र भगवान जाटव निवासी न्यू मेहरा कालोनी, थाटीपुर। नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी फूटी कालोनी।
चोर किसान के घर से राइफल व गहने ले गए
महाराजपुरा इलाके में रहने वाले किसान मानसिंह के घर से चोर राइफल और गहने चोरी कर ले गए। घटना बीती रात की है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। चोरों का पता नहीं लग सका है। जब चोरी हुई, तब मानसिंह और उनका परिवार घर पर ही था। रात में बिजली चली गई थी। इसके चलते वह दरवाजा खोलकर सो गए। तभी चोर घुस आए।
महिला को चाकू लगा
उपनगर ग्वालियर में रहने वाली सुषमा मिर्धा को पड़ोसियों के झगड़े में चाकू लग गया। पड़ोसी बबली और रूपेश झगड़ रहे थे। सुषमा बचाने के लिए गई तो उसे चाकू लग गया।