कैंसर से जूझ रहे कारोबारी के घर 27 लाख की चोरी, तोड़ा दम
हर के माधोगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाढ़वे की गोठ इलाके में रहने वाले कार एसेसरीज कारोबारी मनोज अग्रवाल के सूने घर से चोर करीब 27 लाख रुपये का माल समेट ले गए। लीवर के कैंसर से जूझ रहा कारोबारी मेंदाता अस्पताल में भर्ती हैा जहां सूचना मिलते ही कारोबारी ने दम तोड दिया।
HIGHLIGHTS
-
- चोरी की घटना की खबर लगी तो नहीं सह सके सदमा
- गुरुग्राम के मेदांता हास्पिटल में चल रहा था इलाज
- चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आए हैं
ग्वालियर: शहर के माधोगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाढ़वे की गोठ इलाके में रहने वाले कार एसेसरीज कारोबारी मनोज अग्रवाल के सूने घर से चोर करीब 27 लाख रुपये का माल समेट ले गए। कारोबारी लिवर कैंसर से जूझ रहे थे। इलाज के लिए परिवार उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता हास्पिटल ले गया था। वह जिंदगी-मौत से लड़ रहे थे, इसी बीच घर पर इतनी बड़ी चोरी होने की सूचना मिली तो सदमा नहीं झेल सके। करीब एक घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई।
स्वजन देर रात शव लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हुए। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आए हैं। माधोगंज थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा है। मनोज अग्रवाल की जयेंद्रगंज स्थित संजय काम्पलेक्स में कार एसेसरीज की दुकान है। कुछ समय पहले ही मनोज अग्रवाल को लिवर कैंसर हो गया था। उनका इलाज गुरुग्राम में चल रहा था। तबियत अधिक खराब थी, इसलिए वह अभी मेदांता अस्पताल में ही भर्ती थे।
हर रोज हजारों रुपये उनके इलाज पर खर्च हो रहा था। पूरा परिवार उन्हीं के साथ अस्पताल गया था। घर सूना था। इसी दौरान बीती रात उनके घर में चोर घुसे। चोरों ने ताले तोड़े, कुंडी उखाड़ी। फिर अलमारी का ताला उखाड़ दिया। अलमारी के अंदर रखे 7 लाख रुपये की नगदी व 20 लाख रुपये कीमत के सोना-चांदी के पुश्तैनी गहने चोरी कर ले गए।