Crime
रीवा में कर्ज में डूबे युवक ने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग, एक का शव प्रयागराज की टमस नदी में मिला
भौतिक सुख सुविधा के लिए कर्ज लेना और जिम्मेदारी बढ़ने पर उसे न चुका पाना कभी-कभी जान लेने पर मजबूर कर देता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के रीवा में माझी परिवार के साथ हुआ। कर्ज में डूबे माझी परिवार के युवक ने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त करने का फैसला ले लिया।

रीवा(Rewa News)। रीवा में कर्ज ले कर उसे न चुका पाने के कारण युवक ने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। एक का शव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नारीबारी में टमस नदी में मिला, अन्य दो की तलाश जारी है।