लोहे की प्लेट चोरी करने वाले चार पकड़े गए, दो फरार
इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने शेष कुमार श्याम बनखेता, शेषपाल चौहान पूटवा, मोहित कुमार यादव बरबसपुर, सूरज कुमार कंवर बरबसपुर लोहे की प्लेट को बोलेरो वाहन में रख कर जा रहे थे। इस पर पुलिस ने पीछा किया, तो बोलेरो छोड़ दो आरोपित भागने में सफल रहे।
तुमान : तेंदूभाठा रेलवे ओवर ब्रिज कार्य स्थल से किसी अज्ञात चोर ने आठ लोहे की प्लेट (प्रत्येक 50 किलो) कर दिया। घटना की सूचना जटगा पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई। पुलिस ने धारा 309-6 बीएनएस के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया। इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने शेष कुमार श्याम बनखेता, शेषपाल चौहान पूटवा, मोहित कुमार यादव बरबसपुर, सूरज कुमार कंवर बरबसपुर लोहे की प्लेट को बोलेरो वाहन में रख कर जा रहे थे। इस पर पुलिस ने पीछा किया, तो बोलेरो छोड़ दो आरोपित भागने में सफल रहे, पर चार आरोपित पकड़े गए। उनके पास से वाहन समेत लोहे की प्लेट जब्त किया। जटगा चौकी प्रभारी धनंजय सिंह ने चारों आरोपित के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल कराया। पुलिस का कहना है कि फरार दोनों आरोपित की तलाश की जा रही है।
निर्माणाधीन मकान से लोहे की छड़ समेत अन्य सामान पार
पाली : नगर पंचायत में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने जनता की नींद उड़ा दी है। चोर पुलिस पर लगातार भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं और पुलिस वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। चोर अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शासकीय नवीन महाविद्यालय जाने वाले मार्ग पर अधिवक्ता राजकुमार वर्मा 50 वर्ष के निर्माणाधीन मकान से लोहे की सामाग्री, छड़, छड़ से बना रिंग, गाइंडर मशीन, ड्रील मशीन के साथ उपयोगी औजार समेत अन्य सामान को किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। इसकी शिकायत पी़ड़ित ने थाने दर्ज कराई। राजकुमार ने बताया कि करीब पच्चीस हजार रूपये सामग्री चोरी कर ले गए। यहां बताना होगा कि नगर में चोरी की यह कोई घटना नई नहीं हैं बल्कि लगातार बदस्तूर चोरी जारी हैं। चोरी से पाली पुलिस की लचर कार्यशैली की पोल खोल रही है। साथ ही उच्च अधिकारियों के मामलों को गंभीरता से नहीं लेने का भी पता चलता है। पुलिस की सुस्ती से चोरों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है। पुलिस क्षेत्र में हुईं कई पुरानी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। आम जनमानस में चोरी की घटनाओं से भय व्याप्त हो गया है।