निजी अस्पताल संचालक बिट्टू सिकरवार को रात में जेएएच परिसर में बुलाकर गोली मारी, गंभीर घायल
नामजद आरोपितों ने अस्पताल संचालक को जेएएच अस्पताल बुलाकर उसे गोली मार दी। घायल अस्पताल संचालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने बिटटू को जान से मारने की नीयत से दो गोलियां मारी हैं। जिनमें से एक संवेदनशील अंग में लगी है।
HIGHLIGHTS
- आरोपित पक्ष भी किसी दूसरे निजी अस्पताल के संचालक
- देर रात मिलने को बुलाकर आरोपितों ने मारी गोली
- गोली मारने के मामले में तीन आरोपित नामजद
ग्वालियर। शहर के बसंत बिहार क्षेत्र में स्थित निजी जेके अस्पताल के संचालक को देर रात मिलने बुलाकर उसे गोली मारने का मामला सामने आया है। वारदात मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की है, जहां निजी जेके अस्पताल संचालक बिट्टू सिकरवार को तीन लोगों ने फोन कर पहले जयारोग्य अस्पताल में मिलने बुलाया फिर बातचीत के दौरान गोली मार दी। बदमाशों ने बिट्टू को जान से मारने की नीयत से दो गोलियां मारीं, जिनमें से एक संवेदनशील अंग में लगी है।
घायल युवक को उपचार के लिए तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपित राजीव परिहार, अन्नू खटीक, जीतेंद्र कुशवाह सहित अन्य पर मामला दर्जकर उनकी खोजबीन शुरू कर दी। गोली मारने वाले भी किसी निजी अस्पताल के संचालक बताए गए हैं। गुढ़ा-गुड़ी का नाका निवासी 28 वर्षीय अविनाश उर्फ बिट्टू सिकरवार अस्पताल का संचालक है।
घटना की रात वह अपने अस्पताल में ही था, तब उनके पास अन्नू खटीक ने फोनकर उसे मिलने बुलाया। जब वह जेएएच पहुंचा तो तीनों ने घेर लिया और कहा कि तुम्हारा प्रशांत वर्मा से विवाद चल रहा है। तीनों ने युवक को गालियां देना और मारपीट शुरू कर दी। जब युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल और कट्टे से उसे दो गोलियां मार दी।
मृत समझकर छोड़ गए
अस्पताल में घटना वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि गोली की आवाज सुनकर पूरे परिसर में दहशत का माहौल बन गया। बदमाशों ने युवक को एक के बाद एक दो गोलियां मारीं जिससे वो बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। बदमाश उसे मृत समझ कर गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।