लोन के नाम पर 1.70 करोड़ हड़पने वाले गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज है केस
बाराबंकी पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर बैंक के खाता धारकों से एक करोड़ 70 लाख रुपये की राशि हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर के इस आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
- आरोपित पर है गैंगस्टर का मुकदमा, घोषित था 20 हजार का इनाम
- पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया
बाराबंकी। लोन दिलाने के नाम पर बैंक के खाता धारकों का एक करोड़ 70 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर के इस आरोपित पर 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, एक व्यक्ति से काम कराने के नाम पर जालसाज ने 25 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा लिखा है।
सूरतगंज कस्बे में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक (एजीबी) के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश ने 26 फरवरी को खाता धारकों के फर्जी कागजात लगाकर लाखों रुपये हड़पने का मुकदमा पांच दर्ज कराया था। आरोपित खाताधारक सूरतगंज, झंझरा, दोहाई व पिपरी निवासी हैं। विवेचना में प्रभारी निरीक्षक को पता चला कि इस घोटाले में मुख्य भूमिका पूर्व मैनेजर रामलाल व बैंक मित्र (बीसी) शिव ओम मिश्रा सहित पांच लोगों की है।