तीज मनाने जबलपुर गया परिवार, सूने घर का टूटा ताला।
मध्य प्रदेश के डिंडौरी में चोरों के हौसले बुलंद हैं, कारण है पुलिस की हीलाहवाली। स्थानीय लोगों ने कई बार गश्त लगाने की गुहार लगाई थी, इसके बावजूद हालात जस के तस हैं। पुरानी चांदी की हनुमान चालीसा समेत आभूषण ले गए। पीडि़त की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
HIGHLIGHTS
-
- बैंक कर्मी के घर से सोने चांदी के जेवर सहित नकदी कर दिया पार।
- अलग-अलग दिनों में योजनाबद्ध तरीकों से चोरी को दिया अंजाम।
- अंदर जाकर देखने पर घर का सामान फैला हुआ नजर आया था।
डिंडौरी (Dindori Crime)। डिंडौरी के नर्मदा पुल पार साकेत नगर में बैंक कर्मी के किराए के घर का ताला तोड़कर चोरी की गई है। अज्ञात चोरों ने घर में रखी पुरानी चांदी की हनुमान चालीसा, सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी पार कर दी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। वहीं समनापुर व गाडासरई पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार ट्रैक्टर ट्राली व एक ट्रैक्टर ईंजन बरामद किया गया है।
पांच सितंबर को पत्नी-पुत्र के साथ जबलपुर गए थे
पुलिस ने बताया कि सौरभ दुबे पिता शम्भू प्रसाद दुबे उम्र 39 वर्ष जिला मुख्यालय के एक प्राइवेर्ट बैंक कार्यरत हैं। वे साकेत नगर स्थित श्याम सिंह धुर्वे के मकान में विगत तीन साल से किराये से रह रहे हैं। पांच सितंबर को सुबह लगभग 10 बजे वे तीजा का त्योहार मनाने अपनी पत्नी दीपिका दुबे व पुत्र शिवांशु दुबे के साथ जबलपुर गए थे
अंदर जाकर देखने पर घर का सामान फैला था
रविवार की सुबह लगभग 10 बजे पास में रह रहे किरायेदार शैलेन्द्र सिंह बघेल द्वारा फोन लगाकर सूचना दी गई कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। जानकारी लगने पर वे परिवार के साथ डिंडौरी पहुंचे और घर में जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर घर का सामान फैला हुआ नजर आया।
पुरानी चांदी की हनुमान चालीसा
अलमारी के लाकर में रखी पुरानी चांदी की हनुमान चालीसा, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने के कान के टाप्स, एक जोड़ी हीरे का कान का टाप्स, चांदी की पायल मोटी एक जोड़ी, चांदी की पायल छोटी दो जोड़ी, चांदी के चार कडा और दस हजार चोरी हो गया था।
चार ट्रेक्टर ट्राली व ईंजन सहित तीन चोर गिरफ्तार
गाडासरई पुलिस ने बताया कि पांच सितंबर को लखन सिंह पिता अनिरूध्द सिंह ठाकुर निवासी ग्राम खुडिया समनापुर सात सितंबर को गोलासिंह पिता गोगा सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पोंडी समनापुर और प्रकाश कुमार राय पिता अजब सिंह राय निवासी फारेंट आफिस के सामने ग्राम समनापुर की रिपोर्ट पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। 15 मार्च को सुनील कुमार निवासी गोरखपुर ने थाना गाडासरई में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इन आरोपित को किया गया गिरफ्तार
आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय डिंडौरी में पेश किया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी समनापुर निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे, एसआई पारस यादव, एएसआई अतुल हरदहा, प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह, भारत लाल बसन्त, हेमन्त सार्वे, हरनाम परते, शिव पुषाम, गंगाप्रसाद यादव, आरक्षक आशीष घरडे, सियाराम मरकाम , दिलीप सनोडिया, ओमकार, गोकुल पाटीदार, आशीष लांजेवार, हेमन्त नखाते, सुद्धु मरावी शामिल रहे।
अलग-अलग दिनों में योजनाबद्ध तरीकों से चोरी
मनोज तिवारी पिता छिदामी प्रसाद तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम प्रेमपुर आदिवासी मोहल्ला समनापुर, रमाकांत उर्फ छोटू यादव पिता दशरथ लाल यादव उम्र 42 वर्ष अहीर निवासी ग्राम जोगी टिकरिया थाना शाहपुर और नफीस खान पिता इम्तियास खान उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुड़की को थाना समनापुर लाकर पूछताछ की गई। आरोपितों ने उक्त मामलो में ट्रैक्टर ट्रालियों को अलग अलग दिनों में योजनाबद्ध तरीकों से चोरी करना व आरोपित रमाकांत उर्फ छोटू यादव निवासी ग्राम जोगी टिकरिया के ट्रैक्टर इंजन से टोचन लगाकर ट्रालियों को डिंडौरी में ले जाकर अलग अलग स्थानो में बेचने के लिए छिपाकर रखना बताया।