Looteri Dulhan: शादी के 4 दिन बाद गहने-पैसे लेकर दुल्हन फरार, दूल्हा घूमता रह गया मेला
चार अगस्त को एक युवक की शादी हुई थी, शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन गायब हो गई और युवक के घर की तिजोरी से पैसे और आभूषण भी चोरी हो गए। युवक ने पैसे देकर शादी की थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
HighLights
- शादी के चार दिन बाद दुल्हन हुई फरार
- युवक की तिजोरी से पैसे और आभूषण चोरी
- शादी के बदले लड़के वालों ने दिए थे रुपये
उज्जैन : भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंटेसरा निवासी युवक ने छह अगस्त को बैतूल निवासी युवती से शादी की थी। इसके एवज में युवती व उसके स्वजन ने युवक से 1.70 लाख रुपये लिए थे। शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन को लेकर युवक उज्जैन घूमने आया था। यहां से वह गायब हो गई। युवक का कहना है कि उसके घर की तिजोरी से रुपये व आभूषण भी गायब हैं। युवक ने पुलिस को शिकायत की है।
पैसे देकर युवक ने की थी शादी
पुलिस के अनुसार, सीताराम राठौर का विवाह नहीं हो रहा था। इस पर गांव मेहवाड़ा निवासी उसके रिश्तेदार ने उनकी शादी बैतूल निवासी संजना धुर्वे के साथ तय कराई, मगर संजना व उसके रिश्तेदारों ने शादी करने के एवज में राठौर से 1 लाख 70 हजार रुपये की मांग की थी। सीताराम ने रुपये दे दिए थे। इसके बाद शादी छह अगस्त को आष्टा में की गई थी।
दुल्हन गायब, तिजोरी साफ
उनका कहना है कि उसने आष्टा व उज्जैन से उसे गहने दिलवाए थे। शादी के चार दिन बाद सीताराम अपनी पत्नी को लेकर उज्जैन घूमने आया था, जहां से संजना कहीं गायब हो गई। काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चला। इसके बाद सीताराम अपने घर चला गया था। यहां उसे तिजोरी खुली मिली थी। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी भी नदारद थी।
सीताराम ने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी से भी शिकायत की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि पूर्व में भी शादी करने के बाद रुपये व जेवरात लेकर दुल्हनों के गायब होने के कई मामले सामने आ चुके हैं।