घर का मामला है समझ लो, 10 तारीख तक जिंदा नहीं छोड़ूंगा… धमकी के बाद घर में लटकता मिला महिला का शव
भिंड के रतनूपुरा में 26 वर्षीय महिला का शव घर में लटकता मिला। महिला के दो छोटे बच्चे हैं। पति जयपुर में काम करता है। आरोपी पंकज जाटव ने पति को धमकी दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
HighLights
- सुबह घर में लटकता मिला महिला का शव
- दो बच्चों के साथ घर पर रहती थी महिला
- जयपुर में रह रहे पति को मिली थी धमकी
भिंड: देहात थाना अंतर्गत रतनूपुरा में एक महिला ने रविवार-सोमवार रात घर में फांसी लगा ली। सुबह छह साल की बेटी ने मां को कमरे में लटकते हुए देखा तो पड़ोस में सूचना दी। डायल 100 मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतिका का पति जयपुर में किसी फैक्ट्री में काम करता है।
महिला के पति को धमकी
26 वर्षीय तनु रतनूपुरा में घर में अकेली रहती थी। सोमवार रात 10 बजे हारक का पुरा के रहने वाले पंकज जाटव का जयपुर में रह रहे महिला के पति गीतम को कॉल कर कहा कि घर का मैटर है। देख लो, समझ लो, 10 तारीख जिंदा नहीं छोड़ेंगे। फिर सुबह पांच बजे कॉल कर कहा कि घर पर कुछ हो गया है पता कर लो।
युवक ने सिकहाटा में रहने वाले जीजा रामबरन को सूचना देकर घर भेजा। सात बजे रामबरन रतनूपुरा पहुंचे तो डायल 100 घर के बाहर खड़ी थी। महिला कमरे में फांसी पर लटकी थी। महिला के छह साल की बेटी सुकन्या और दो साल का बेटा कार्तिक डायल 100 के पास खड़े थे।
जीजा का आरोप पंकज ने हत्या कर शव लटकाया
महिला के जीजा रामबरन ने पीएम हाउस के बाहर बताया कि उनकी सलहेज की हत्या पंकज ने की है। उसी ने साले को काल कर घटना की जानकारी दी। गीतम जयपुर से भिंड देर शाम तक आ सके। महिला का मायका औरैया जिले में है। शादी आठ साल पहले हुई थी।