HIGHLIGHTS
- नमक परिवहन के नाम पर हुई ठगी
- कई व्यापारियों से पैसे लेकर फरार
- देहरादून से पकड़ा गया वीरेन्द्र सिंह
रीवा: नमक परिवहन के बदले लोगों से रुपए ऐंठने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। कई लोगों से उसने रुपए लिये थे। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर ठगी के रुपए बरामद करने का प्रयास कर रही है। आरोपी शातिर दिमाग है जो लोगों को ठगी के जाल में फंसाता था।
नमक परिवहन के नाम पर ठगी
नमक परिवहन के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चिरहुला कॉलोनी के रहने वाले 58 वर्षीय नारेन्द्र सिंह परिहार ने अप्रैल 2022 में थाने में रिपेार्ट लिखाई थी, जिसमें उन्होनें बताया था कि आरोपी वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने नमक परिवहन के एवज में उनसे 2.50 लाख रुपए लिये थे और नमक उनको नहीं दिया था। रुपए लेने वालों को हर माह 30 से 70 हजार रुपए देता था।
देहरादून से गिरफ्तार
आरोपी ने 140 गाड़ी का पैसा लेकर कई लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया और सभी के रुपए लेकर भाग गया। उसके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध था, जिसके बाद ठग को पकड़ने के लिए पुलिस जाल ने बिछाया। आरोपी के देहरादून में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुृलिस ने उसे देहरादून में घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ हेतु रीवा ले आई। आरोपी के बैंक खातों की जांच चल रही है। अभी उसके पास से ठगी के रुपए बरामद नहीं हुए है।