नगर पंचायत में अध्यक्ष, पार्षद निधि के नाम पर 25 लाख रूपये का फर्जी आहरण
निकाय कर्मचारियों के द्वारा अध्य्क्ष निधि में अब तक लगभग पैसठ लाख एवम पार्षद निधि में कुछ चुनिंदा पार्षदों के लगभग पन्द्रह-पन्द्रह लाख रूपये तक भुगतान किया जा चुका हैं । नगर पंचायत के इस दोहरे चरित्र से पार्षदों में नाराजगी है।
राजपुर :नगर पंचायत राजपुर में अध्यक्ष एवं चहेते पार्षदों की निधि के नाम पर 25 लाख रुपये के फर्जी आहरण का आरोप लगा है। पार्षद पूरनचंद जायसवाल ,अनीता कश्यप, राहुल भारती, विश्वास गुप्ता का आरोप है कि शेष पार्षदों के अनुशंसा के पर शासन से निधि प्राप्त नही होने का दावा नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी कर रहे है।
नगर पंचायत राजपुर के निर्वाचित पार्षदों को अब तक दस लाख रूपये प्रति वार्ड विकास खर्च करने एवं अध्यक्ष निधि में पचास लाख रूपये खर्च करने के लिए शासन से प्राप्त हुआ हैं लेकिन निकाय कर्मचारियों के द्वारा अध्य्क्ष निधि में अब तक लगभग पैसठ लाख एवम पार्षद निधि में कुछ चुनिंदा पार्षदों के लगभग पन्द्रह-पन्द्रह लाख रूपये तक भुगतान किया जा चुका हैं । नगर पंचायत के इस दोहरे चरित्र से पार्षदों में नाराजगी है। इसे लेकर एसडीएम राजपुर को ज्ञापन सौंप जांच की मांग की हैं। ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर बलरामपुर, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन , संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास अटल नगर को प्रेषित किया गया हैं। पार्षदों का आरोप है कि ठेकेदार काम करने के बाद भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे है। शासन से आबंटन नही होने का बहाना बनाकर फाइलों को रोककर रखा गया है।
इनका कहना
मामला संज्ञान में आया हैं। निकाय कर्मचारियों को मामले के संबंध में रिपोर्ट के लिए निर्देशित किया हूं। मैं अभी बाहर हूं। वापस लौटकर देखता हूं।
राजीव जेम्स कुजूर, एसडीएम राजपुर
हत्या के प्रयास का आरोपित जेल गया
राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम लाऊ छेवपानी गांव में ज़मीन विवाद पर रामरतन कोरवा ने अपने छोटे भाई दल साय कोरवा के सिर पर टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया था। घटना 17 अप्रैल की थी। घटना दिनांक से आरोपित फरार था। थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित को हत्या के प्रयास के आरोप पर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया है।