Betul News: कार्यक्रम के बहाने आदिवासी लोगों को एकत्र कर मतांतरण का प्रयास, छह पर प्रकरण दर्ज
मुलताई तहसील के ग्राम चिचंडा में आयोजन किया जा रहा था। इसमें महाराष्ट्र से भी कुछ लोग पहुंचे थे। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम में गांव के आदिवासियों को बुलाकर उन्हें मतांतरण के लिए उकसाया जा रहा था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
बैतूल। जिले के मुलताई कस्बे में स्थित ग्राम चिचंडा में गुरुवार को महाराष्ट्र एवं अन्य स्थानों से पहुंचे कुछ लोगों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों का मतांतरण करने का प्रयास किया जा रहा था। इस संबंध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की, तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को हिरासत ले लिया और पूछताछ के लिए मुलताई थाने लेकर आई।
पुलिस ने जांच के बाद चिचंडा निवासी अंकित पिता बलराम कालभोर की रिपोर्ट पर बैतूल निवासी रमेश अतुलकर, गणेश अतुलकर, चिचंडा निवासी मनोज वरकड़े, सुखवंती वरकड़े एवं मुंबई निवासी गंडामन फ्रांसिस, जयश फ्रांसिस पर मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बजरंग दल के गगन साहू ने बताया कि चिचंडा में कार्यक्रम आयोजित कर आदिवासी वर्ग के ग्रामीणों को मतांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो उन्हें संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
एएसपी समेत मुलताई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को थाने लाकर पूछताछ कर प्रकरण दर्ज किया है। साहू ने बताया कि क्षेत्र में कुछ लोग बाहर से आकर भोले-भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पूर्व में भी करज गांव में ऐसी ही घटना हुई थी।