Ratlam Crime News : कार में नशीला पदार्थ ले जाते इंदौर जिले के दो युवक गिरफ्तार
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रिंगनोद पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर सफेद रंग की कार मेें मंदसौर से जावरा की तरफ जाने वाले है।
HIGHLIGHTS
- -साठ ग्राम एमडी ड्रग्स व कार जब्त
रतलाम। रिंगनोद पुलिस ने महू-नीमच हाईवे स्थित माननखेड़ा पुलिस चौकी के सामने से इंदौर जिले के दो युवकों को कार से मादक पदार्थ की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों युवकों के पास से 60 ग्राम एमडीएमए (3-4 मेथिलेंडिआक्सीमेथैम्टाफेटामाइन) जब्त की गई है। आरोपित एमडी कहां से लाए थे तथा किसे देने ले जा रहे थे, यह उन्होंने नहीं बताया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार सूचना पर अराोपितों को पकड़ने के लिए एएसपी राकेश खाखा व जावरा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन व रिंगनोद थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर के नेतृत्व में टीम गठिन की गई । टीम ने महू-नीमच हाईवे पर माननखेडा चौकी के सामने नाकाबंदी की।
कुछ देर बाद कार चालक आरोपित 42 वर्षीय जियाउद्दीन पुत्र मोहम्मद आमीन निवासी ग्राम पीपलखूंटा थाना बड़गोंदा जिला इंदौर तथा 31 वर्षीय शाकिर पटेल पुत्र अमहद नूर पटेल निवासी ग्राम नयाखेड़ा थाना गौतमपुरा जिला इंदौर आते दिखे।
घेराबंदी कर कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कार में पारदर्शी थैली में 60 ग्राम एमडी पाई गई।कार व एमडी जब्त कर आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।टीम में एएसआइ सगीर थान, प्रधान आरक्षक कुलदीपसिंह आदि शामिल थे।
तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
रिंगनोद थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर के अनुसार आरोपित शाकिर पटेल के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार आदि के 12 तथा जियाउद्दीन के खिलाफ चोरी व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत दो प्रकरण दर्ज है।
आरोपितों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को एक सितंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वे एमडी कहां से लेकर आए है।