भिलाई: हवाला नेटवर्क का मास्टर माइंड गुजरात में गिरफ्तार
आरोपितों ने बताया कि इसका संचालन गुजरात निवासी दिनेश व्यास द्वारा किया जाता है। उसके बाद से पुलिस लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिनेश व्यास की तलाश कर रही थी। गुजरात पुलिस ने दुर्ग जिला पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस का कहना है कि दिनेश व्यास को ट्रांजिट रिमांड पर भिलाई लाया जाएगा।
HIGHLIGHTS
- ट्रांजिट रिमांड पर भिलाई लेकर आएगी सुपेला पुलिस।
- नेटवर्क का मास्टर मांइड गुजरात का दिनेश व्यास है।
- उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ था।
भिलाई। तीन जुलाई को दुर्ग जिले की सुपेला पुलिस ने एक युवक का मोबाइल पर आन लाइन सट्टा खेलते पकड़ा था। उससे पता चला कि वह रायपुर शंकर नगर स्थित दफ्तर में काम करता है जहां से आन लाइन सट्टा के पैसे को हवाला के जरिए इधर उधर भेजा जाता है।
पुलिस ने शंकर नगर रायपुर में छापेमारी कर 80 लाख रुपये नकद के साथ तीन युवकों को पकड़ा था। गिरफ्तार आरोपितों के जरिए पता चला था कि हवाला नेटवर्क का मास्टर मांइड गुजरात का दिनेश व्यास है। पुलिस ने तीन जुलाई को दिनेश व्यास के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।
पुलिस के मुताबिक तीन जुलाई को सुपेला सर्कस मैदान के पास एक युवक कार में बैठकर आन लाइन सट्टा खेल रहा था। पुलिस ने आरोपित रूआबांधा निवासी विनय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि आन लाइन सट्टा एप के पैसे को हवाला के जरिए सारा इधर उधर भेजा जाता है।
इसके लिए रायपुर के शंकर नगर में बकायदा दफ्तर खोलकर रखा गया है। पुलिस ने रायपुर शंकर नगर में दबिश दी। वहां 80 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की तीन मशीन सहित आधा दर्जन लैपटाॅप, मोबाइल जब्त किया था। पुलिस ने रायपुर से गुजरात के तीन युवक शक्ति सिंह जटेजा, जयेक सिंह जटेजा तथा आकाश कुमार (सभी गुजरात निवासी) को गिरफ्तार किया था।
आरोपितों से पूछताछ में पता चला था कि जिससे लेन देन करना होता था उसे टोकन नंबर दिया जाता था। टोकन कभी 10, 20, 50 या 100 के नोट के रुप में भी हो सकता था। इस आधार पर लाखों रुपये हवाला नेटवर्क के जरिए इधर उधर किया जाता था।