पटवारी के पद पर नौकरी लगाने पांच लाख की ठगी, रायपुर से आरोपित गिरफ्तार
जुगल किशोर साहू ने शशांक को मंत्रालय में अपनी जान पहचान होने की बात कहते हुए कुछ काम होगा तो बताना कहा। उसने शंशाक को बताया कि अभी पटवारी की वैकेंसी निकली है। उसमें तुम्हारी नौकरी लग जाएगी। इसके लिए पांच लाख रूपये लगेगा। ढाई लाख रुपये अभी देना होगा और बाकी के ढाई लाख रुपये काम होने के बाद देना होगा।

HIGHLIGHTS
- सुबह एफआईआर, शाम को भेज दिया गया जेल
- मंत्रालय में पहुंच का झांसा देकर की थी धोखाधडी
जांजगीर – चांपा : मंत्रालय में पहुंच का झांसा देकर पटवारी के पद पर नौकरी लगाने पांच लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपति के खिलाफ पुलिस ने बुधवार की सुबह एफआईआर दर्ज की और शाम तक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला चांपा थाना का है।
थाना प्रभारी डा. नरेश पटेल ने बताया कि बेलदार पारा चांपा निवासी इसाक मसीह के पुत्र शशांक मसीह का चार साल पहले वर्ष 2019 रेलवे स्टेशन चांपा में सफर के दौरान सी 18 शेजबाहार थाना मुजगहन जिला रायपुर निवासी जुगल किशोर साहू 46 वर्ष पिता धनुर्जय साहू से मुलाकात हुई थी।
शंशाक मसीह और उसके पिता इसाक मसीह दोनों उसके झांसे में आ गये और जुगल किशोर को ढाई लाख रुपये कैश एवं ढाई लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दे दिया। रूपये देने के बाद भी शंशाक का पटवारी में चयन नहीं हुआ तो शंशाक के पिता इसाक मसीह ने जुगल किशोर से अपना दिया हुआ रकम पांच लाख रूपये को मांगे तो जुगल किशोर घूमाने लगा और रूपये देने में आनाकानी करता रहा।
आखिरकार 28 अगस्त की सुबह इसाक मसीह ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रायपुर रवाना की गई। पुलिस ने आरोपित जुगल किशोर साहू को गिरफ्तार कर शाम तक न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।