कार में बैठाकर पीट रहे थे, भीड़ जमा हो गई, वजह ही कुछ ऐसी थी
उज्जैन के खाचरौद में एक युवक को कुछ लोगों ने कार में बैठाकर बुरी तरह पीटा। उसे इस तरह से पिटता देख वहां मजमा लग गया। जब लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी हुज्जत की गई।
HIGHLIGHTS
- शनिवार रात को महिला के पति व स्वजन ने की पिटाई।
- बीच बचाव करने आए लोगों से भी की गई झूमाझटकी।
- घटना के बाद किसी ने भी पुलिस में केस दर्ज नहीं कराया।
खाचरौद। सोशल मीडिया के अकाउंट से छेड़छाड़ कर एक महिला का फोटो एडिट कर ब्लैकमेल कर रहे खाचरौद के एक युवक की शनिवार रात को महिला के पति और उसके स्वजन ने जमकर पिटाई कर दी। महिला उज्जैन की रहने वाली है। हालांकि दोनों पक्षों में बाद में सुलह हो जाने के कारण किसी ने भी पुलिस में प्रकरण दर्ज नहीं कराया।
यह घटना शनिवार रात की है। शनिवार रात्रि 11 बजे चार युवकों ने नागदा रोड स्थित चाय की दुकान के सामने चार पहिया वाहन से आकर रुके और वहां खड़े एक युवक को पकड़ कर कार में जबरन ले गए और कार में बैठाकर पीटने लगे।
युवक को पिटता देख वहां आसपास के लोगों ने पीटते हुए युवक को बीच बचाव किया तो इन लोगों ने उनके साथ भी बदसलूकी की।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को छुड़ाते हुए दोनों पक्षों को थाने ले गई। इस दौरान वहां आसपास खुली दुकानों पर चाय पीने आए लोगों को भी वहां से हटाया और दुकान के बाहर लगी कुर्सियों और टेबल पर लाठियां चला कर तोड़फोड़ की और दुकानें बंद कराई।
थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि सभी युवकों को थाने लाया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि मार खाने वाले युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट से किसी महिला फोटो निकालकर एडिट किया और ब्लैकमेल कर रहा था।
इस पर उज्जैन से चार युवक आए और उस एक युवक के साथ मारपीट करने लगे। घटना के बाद उक्त युवक के परिवारजन थाने पहुंचे और युवक से माफी मंगवा कर महिला के पति से राजीनामा किया। दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष द्वारा कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया।